12वीं 9वीं रैंक लाने वाली अनुराधा IAS बनना चाहती हैं:कन्नौज में किसान पिता बोले- बेटी को IAS बनाकर रहेंगे
कन्नौज की छात्रा अनुराधा राजपूत ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 95.20% अंकों के साथ यूपी मेरिट में नौवां स्थान हासिल किया है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पट्टी पवोरा गांव की रहने वाली अनुराधा आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है।
अनुराधा के पिता राजीव कुमार के पास मात्र एक एकड़ जमीन है। इसी से वे परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। महंगी फीस और किताबों के खर्च को पूरा करने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन बेटी की सफलता ने उनका हौसला बढ़ा दिया है।
Post a Comment